रीवा: पुलिस अधीक्षक के सख्ती का दिखने लगा असर, थाना प्रभारी द्वारा लगातार की जाने लगी कोरेक्स पर कार्यवाही
रीवा (विपिन तिवारी की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियो को सख्त चेतावनी देकर कहा है कि अगर थाना क्षेत्र में कोई भी कोरेक्स, जुआ,सट्टा होते पाया गया तो तत्काल कार्यबाही थाना प्रभारी पर की जायेगी। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सभी थाना प्रभारी छोटी,बड़ी कार्यबाही करने में जुट गए है।
ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना में देखने को मिला जहा पर एक दिन पूर्व सिविल लाइन थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर एक अली खान नामक तस्कर को पकड़ा जिसके पास से 2 पेटी कोरेक्स सिरफ बरामद की गई
पुलिस जब उस तस्कर से पूछताछ की तो सुनकर दंग रह गई क्यों की तस्कर का कहना था कि मेरे ससुर भी सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ है और आज तक कई बार पकड़ा गया हूं लेकिन कभी कार्यबाही नही हुई इसलिए आप लोग क्यों कर रहे है कार्यबाही कोरेक्स तस्कर अली खान का यह तेवर देखकर सिविल लाइन थाना प्रभारी भी सकते में आ गए उनकी समझ में यह नही आ रहा था कि उक्त आरक्षक को तस्कर का सहयोगी मानकर कार्यबाही करे या फिर अगर तस्कर झूठ बोल रहा है तो इसकी बजह क्या है आरक्षक ने उक्त तस्कर की मदद की है ये नहीं यह साबित होने अभी बाकी है बहरहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने उक्त तस्कर के बिरुद्ध मामला कायम कर आगे की पूछताछ कर रही है