रीवा: सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, कही हैरान करने वाली बात....

अभय मिश्रा ने मुख्यमंत्री से कहा कि जहां बड़े अंतर से भाजपा हारी है, वहां की जनता को विकास से अवरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए।

Update: 2024-01-26 05:08 GMT

रीवा। जिले के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भाजपा के विधायकों की तरह ही अन्य दलों के विधायकों को 15 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव को बजट में शामिल पत्र करने की मांग की है। है। विधायक ने में लेख किया है कि सीएमओ कार्यालय में पदस्थ उप सचिव कमल सोलंकी द्वारा भाजपा के विधायकों से 15 के विकास कायों की प्राक्कलन व करोड़ तकनीकी स्वीकृति नहित सूची 23 जनवरी 24 तक मागी गई थी। लेकिन जब उनके द्वारा संपर्क किया गया तो ऐसी जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की गई और प्रस्ताव लेने से इंकार कर दिया गया।

विधायक श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि आगामी विधानसभा सत्र माह फरवरी में अनुनपुरक बजट में 15 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव को सम्मिलत कर स्वीकृत किए जाने की कार्यवाही प्रचलन में है। लेकिन दूसरे दलों के विधायकों को इससे दूर रखा गया है, जो समरूपता का व्यवहार दर्शित नहीं करता।

बताया गया कि कलेक्ट्रेट रीवा में विकास कार्यों की सूची उनके द्वारा जमा कर पावती पास की जा चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि जहां बड़े अंतर से भाजपा हारी है, वहां की जनता को विकास से अवरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए। प्रदेश मुखिया के नाते आपको इस ओर ध्यान देना होगा।

Tags:    

Similar News