REWA: कोरोना के बढ़ते मामले को देख निगम कर्मचारियों ने सँभाला मोर्चा, बिना मास्क निकल रहे लोगों के कटे चलान
REWA। ज़िले में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा। लगातार मामलें बढ़ रहें हैं। जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना के मामलें को ध्यान में रख कर हफ्ते में 4 दिन का लॉक डाउन का फैसला किया है। लॉक डाउन का आज चौथा दिन है।
जिला प्रशासन ने घर से बाहर निकलने पर मास्क लागए रखने को कहा है। बाबजूद उसके लोग प्रशासन के नियमों की अवहेलना करतें हुए मुँह पर बिना मास्क लगाए सड़क पर निकल रहें हैं। इन पर नकेल लगाने के लिए अब नगर निगम ने मोर्चा सम्भल लिया है। टी आर एस चौराहे पर नगर निगम की टीम द्वारा बिना मास्क लगाए निकल रहे लोगों के 100 रुपये का चालान किया गया ।
नगर निगम की टीम ने समझाइस देते हुए लोगों से अपील की है। बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले। ताकी कोरोना महामारी से बचा जा सके। चालान से बचने के लिए लोग मुँह पर मास्क की जगह कपड़ा लगा कर बचते नज़र आये।
नगर निगम की टीम ने मुँह पर कपड़ा लगा कर निकल रहे लोगों को समझाइश देते हुए मास्क के साथ समझाइश दी है।