Rewa Rojgar Mela 2024: रोजगार मेले में 238 युवाओं का हुआ इन कंपनियों में चयन, जाने Latest Update

Rewa Rojgar Mela 2024: जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा स्थानीय जेएनसीटी कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।;

Update: 2024-03-13 13:56 GMT

Rewa Rojgar Mela 2024: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा स्थानीय जेएनसीटी कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 6 कंपनियों पेसिफिक साइबर टेक्नॉलाजी प्रा.लि. सिलवासा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस जबलपुर, वर्ग-टूगेदर, आई सेक्ट ग्रुप रीवा, गैवीनाथ कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लि. सतना एवं ब्रोक्स इण्डिया लिमि. गुजरात की कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया गया।

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 385 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया, जिसमें से 238 आवेदको को विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित कर आफर लेटर/एलओआई प्रदान किया गया।

---------------------------------------------------------------------------------

बाल भवन में बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी

पर्यावरण शिक्षा जागरूकता अनुसंधान एवं कौशल विकास योजना के अन्तर्गत पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत बाल भवन में सहायक संचालक जीतेन्द्र सिंह के निर्देशन में बच्चों द्वारा प्लास्टिक (वेस्ट मटेरियल) से बनाई गई सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों द्वारा बनाई गई तरह-तरह की आकर्षक कलाकृतियाँ आकर्षण का केन्द्र रहीं। प्रदर्शनी के माध्यम से पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया तथा प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के विषय में समझाया गया। कार्यक्रम में श्रीमती आरती चतुर्वेदी, श्रीमती वर्षा गुप्ता, रामाश्रय पटेल, श्रीमती रंजना बंसल का विशेष योगदान रहा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

डाक मतपत्र तथा चुनाव सामग्री के लिए नोडल अधिकारी तैनात

रीवा: आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न कार्य संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार डाक मतपत्र तथा ईडीसी जारी करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय तथा प्राचार्य डाइट सुदामा लाल गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए एडीपीसी टीआर यादव तथा जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके द्वारा डाक मतपत्रों का आकलन कर उनका मुद्रण कराना, निर्वाचन कार्य में तैनात शासकीय सेवकों को ईडीसी जारी करना तथा सभी शासकीय कर्मचारियों को मतदान की सुविधा देने की जिम्मेदारी दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव सामग्री के लिए आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन को प्रभारी अधिकारी बनाया है। चुनाव सामग्री के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी को नोडल अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री विनय श्रीवास्तव एवं एसडीओ लोक निर्माण विभाग सुधीर शुक्ला को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके द्वारा मतदान दलों को सामग्री वितरण कराना तथा जमा कराना, मतगणना की व्यवस्था, सामग्री वितरण स्थल पर बिजली, साउण्ड, टेंट, फर्नीचर आदि की व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।

Tags:    

Similar News