REWA: राखी पर सूनी रह जायेगी कैदी भाइयों की कलाई, पढ़िए पूरी खबर

REWA: राखी पर सूनी रह जायेगी कैदी भाइयों की कलाई, पढ़िए पूरी खबर REWA। बीते साला रक्षा बंधन के त्यौहार पर रीवा सेंट्रल जेल भीड़ जमा;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

REWA: राखी पर सूनी रह जायेगी कैदी भाइयों की कलाई, पढ़िए पूरी खबर

REWA। बीते साला रक्षा बंधन के त्यौहार पर रीवा सेंट्रल जेल भीड़ जमा हो जाती थी। इस बार संक्रमण के कारण ऐसे देखने को नही मिलेगा। कोरोना औऱ लॉक डाउन के बीच रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कोरोना ने रक्षा बंधन त्यौहार पर ग्रहण लग दिया है। इस दिन बहनें अपनें भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं लेक़िन केंद्रीय जेल में बंद कैदियों के किस्मत में बहन के हाथ राखियां बंधवाने का सुख नही है।

REWA: श्रावण मास के अंतिम सोमबार रक्षा बंधन के साथ समापन, कई वर्षों बाद बना संयोग

प्रतिवर्ष बहनें राखियां बांधने आया करती थीं। इस बार कोरोना ने ब्रेक लगा दिया है। जेल में राखी बंद होने के कारण दुखी भी है. कोरोना की छाया ने इस बार राखी में भी ब्रेक लगा दिया। 

जेल में हैं 2 हज़ार कैदी  

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला जेल में इस समय 2000 अभियुक्त हैं। कुछ बंदियों को पैरोल दिया गया है। इसके चलते उनके कलाई में राखियां जरूर बधेंगी। लेकिन जो कैदी जेल में हैं उनकी कलाई सुनी रह जायेगी।
कोरोना संक्रमण के चलते जेल में बंदियों को उनकी बहने राखी नही बांध पाएंगी । मुलाकात करने के लिए भी ई प्रिंजल पोर्टल पर आवेदन करना होगा। अनिल सिंह परिहार जेल अधीक्षक रीवा रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट 

REWA: मां के साथ नवजात बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए

रक्षाबंधन में बाहर से आने वालो के लिए मध्यप्रदेश में नया नियम, पढ़िए नहीं होगी देरी

MP : पिकनिक मनाने गये 4 युवकों की डूबने से मौत, पढ़िए पूरी खबर

REWA: बस्तर टॉक में शामिल हुए एयर कोमोडोर मृगेन्द्र सिंह, पढ़िए पूरी खबर

रीवा: मुकुंदपुर टाइगर सफारी में जन्मा पहला एल्बीनो ब्लैक बक, पढ़िए पूरी खबर

[signoff]

Similar News