रीवा रेलवे स्टेशन बड़े स्टेशनों को टक्कर देगा, 3 नए प्लेटफॉर्म और खुर्चन दुकान शुरू; प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया उद्घाटन

रीवा रेलवे स्टेशन में अब 5 प्लेटफॉर्म शुरू हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,4 एवं 5 प्लेटफॉर्म के साथ खुर्चन की दुकान का ऑनलाइन उद्घाटन किया है।;

facebook
Update: 2024-03-13 07:41 GMT
रीवा रेलवे स्टेशन बड़े स्टेशनों को टक्कर देगा, 3 नए प्लेटफॉर्म और खुर्चन दुकान शुरू; प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया उद्घाटन
  • whatsapp icon

रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) अब बड़े शहरों के स्टेशनों को टक्कर देने वाला है। स्टेशन में 5 प्लेटफॉर्म शुरू हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 3, 4 एवं 5 प्लेटफॉर्म के साथ खुर्चन की दुकान का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई रेलवे प्रोजेक्ट सहित स्टेशन पर रेल कोच रेस्तरां को दिखाई हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत रेलवे स्टेशन रीवा में खुर्चन दुकान का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान रीवा रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल हुए। उन्होंने स्टेशन में प्लेटफार्म क्रमांक 3, 4 व 5 (Total Platforms in Rewa Railway Station) का लोकार्पण किया।

सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य की सरकार सतत विकास की ओर अग्रसर हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रीवा रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इसके पूरा हो जाने के बाद यह स्टेशन बड़े शहरों को टक्कर देगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जिसमें प्रतिभागी छात्राओं को सांसद द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है। कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News