रीवा पुलिस ने जिलाबदर के कुख्यात बदमाश को पकड़ा

रीवा की बिछिया पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2024-05-25 03:34 GMT

रीवा पुलिस कंट्रोल रूम

रीवा। बिछिया पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी अभिषेक उर्फ प्रीतम कोल पिता अरुण कोल 22 वर्ष निवासी ललपा थाना बिछिया को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ जिला दण्डाधिकारी ने 31 अक्टूबर 2023 के माध्यम से जिला रीवा एवं उससे लगे सीमावर्ती जिले मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना की राजस्व की सीमाओं से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया था, इसके बावजूद वह शहर में घूम रहा था।

बिछिया पुलिस ने मुखबिर सूचना पर ललपा बस्ती से आरोपी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया।

आरोपी के विरूद्ध पूर्व से थाना बिछिया एवं शहर के थाना अमहिया रीवा में वर्ष 2018 से अब तक हत्या, गाली गलौज, मारपीट, गुण्डागर्दी, शराब पीने के लिये जबरन पैसे मांगना नहीं देने पर मारपीट व अवैध रूप से शराब की बिक्री करने जैसे भा.द.वि. के 08 माईनर एक्ट के 03 जा. फौ. कार्यवाही के 02 सहित कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

Tags:    

Similar News