Rewa News: विस अध्यक्ष ने मार्गो के उन्नयन के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने मार्गो के उन्नयन के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को पत्र लिखा।

Update: 2021-12-09 13:41 GMT

Rewa News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने रीवा जिले (Rewa District) के राष्ट्रीय राजमार्गो सहित उनसे जुड़े मार्गो के उन्नयन के लिये केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को पत्र लिखा है। विस अध्यक्ष श्री गौतम ने रीवा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े मार्गो के उन्नयन सुधार एवं केंद्रीय सड़क निधि से सड़क निर्माण कराए जाने का आग्रह किया है।

आपको बता दें कि अध्यक्ष श्री गौतम पूर्व में भी केंद्रीय मंत्री से मिलकर जिले की सड़कों के सुधार के लिये आग्रह कर चुके हैं। श्री गौतम अपने पत्र में रीवा से गुजरने वाली नेशनल हाइवे पर कई नगरों-कस्बों बाईपास बनने के कारण पूर्व में छूटे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्सों का निर्माण कराये जाने का आग्रह किया है।

इन कस्बों में छूटी हैं सड़कें

बाईपास बनने के कारण जिन कस्बों के राष्ट्रीय राजमार्ग को छोड़ दिया गया है जिनकी हालत बदतर है उनमें मनगवां, मऊगंज, हनुमना, रायपुर कर्चुलियान, रघुनाथगंज, देवतालाब, सोहागी सहित गुढ़ नगर का मार्ग शामिल है। वहीं श्री गौतम ने केंद्रीय मंत्री से मनगवां से बैकुंठपुर के लिये जाने वाले मार्ग में नेशनल हाइवे पर अंडर पास बनाने की मांग की है। जहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां पर वर्ष 2014 से अगस्त 2021 तक 71 सड़क दुर्घटनाएं होना बताया गया है जिनमें 19 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इसी तरह नईगढ़ी-देवतालाब मार्ग के निर्माण का आग्रह किया गया है।

Tags:    

Similar News