Rewa News : चाचा ने भतीजी पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, जमीन को लेकर हुआ विवाद

रीवा (Rewa News) : मनगवां थाना के गंगेव पुलिस चौकी अंतर्गत मढी कला गांव  में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया।;

Update: 2021-07-31 19:13 GMT
Rewa News : चाचा ने भतीजी पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, जमीन को लेकर हुआ विवाद
  • whatsapp icon

रीवा (Rewa News) : मनगवां थाना के गंगेव पुलिस चौकी अंतर्गत मढी कला गांव  में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में चाचा ने अपनी ही सगी भतीजी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अंजू सिंह पिता देवेंद्र सिंह को संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना की रिपोर्ट पुलिस चौकी गंगेव में दर्ज कराई गई है पुलिस चौकी प्रभारी सुशील सिह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया है की आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। 

कुल्हाड़ी से किया हमला

घायल का आरोप है कि उसका चाचा भूपेंद्र सिंह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला करते हुये उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। 

पीड़ित पक्ष ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर 22 जुलाई को भी विवाद हुआ था। जिसकी सूचना गंगेव पुलिस चौकी को दी गई थी लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आरोपियों का मनोबल बढ़ता गया और जानलेवा हमला कर दिए। पीड़ित परिवार ने बताया की आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होने कार्रवाई की मांग की है।

Similar News