रीवा न्यूज: सेप्टिक टैंक साफ करते समय दो युवकों की डूबकर मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

रीवा के बाणसागर कॉलोनी में सेप्टिक टैंक साफ करते समय दो युवकों की डूबकर मौत हो गई।;

facebook
Update: 2024-06-10 06:22 GMT
रीवा न्यूज: सेप्टिक टैंक साफ करते समय दो युवकों की डूबकर मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

सेप्टिक टैंक साफ करते समय दो युवकों की डूबकर मौत हो गई।

  • whatsapp icon

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रविवार रात बाणसागर कॉलोनी में सेप्टिक टैंक साफ करते समय दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया।

समान थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि तरहटी मोहल्ला निवासी विनोद चौरसिया अपने एक अन्य साथी के साथ कॉलोनी में सेप्टिक टैंक साफ करने गया था। इस दौरान एक युवक अचानक टैंक में गिरकर डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा युवक भी टैंक में कूद गया। इस दौरान दोनों युवक डूब गए।

पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर लिया है। साथ ही घटना की सारी जानकारी जुटाने में जुट गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि टैंक की सफाई के दौरान युवकों ने सुरक्षा के क्या इंतजाम किए थे।

Tags:    

Similar News