Rewa News : शराब एवं सट्टा पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 8 शराब तस्कर सहित 5 सट्टेबाज गिरफ्तार, मची खलबली

रीवा (Rewa News) :  शराब और सट्टा कारोबार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुये 13 आरोपितों को गिरफ्तार करके उन्हे सलाखों के पीछे पहुचाया है।;

Update: 2021-07-31 19:02 GMT

रीवा (Rewa News) :  शराब और सट्टा कारोबार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुये 13 आरोपितों को गिरफ्तार करके उन्हे सलाखों के पीछे पहुचाया है। पकड़े गये आरोपितों के पास से पुलिस ने अवैध शराब जब्त किया है। तो वही सटोरियों के पास सट्टा पर्ची के साथ दांव पर लगाये गये रूपये भी पुलिस ने जब्त किये है।

8 शराब तस्कर गिरफ्तार

शराब पैकारी के खिलाफ शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के रतहरा, चिकान टोला, सब्जी मंडी, धोबिया टंकी, रानीतालाब, नगरिया क्षेत्र में दविश दी तथा 08 अलग-अलग शराब पैकारों को पकड़कर उनके कब्जे से अबैध शराब जब्त किया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पकड़े गये आरोपितों में संदीप चिकवा पिता रामकृपाल 30 वर्ष एवं प्रकाश चिकवा पिता मंगल चिकवा 29 वर्ष दोनो निवासी चिकान टोला, शालू उर्फ सोनू 30 वर्ष निवासी धोबिया, रवि चौधरी पिता रामाश्रय 52 वर्ष निवासी नगरिया मोहल्ला, मनोज चिकवा पिता भोला चिकवा 36 वर्ष निवासी चिकान टोला, प्रकाश गंगवानी पिता नन्दलाल 50 वर्ष निवासी अशोक पेड़ के पास तरहटी, मोनिका वर्मा पति राजेश वर्मा 30 वर्ष निवासी रतहरा, कामता पटेल पिता यज्ञभान पटेल 45 वर्ष निवासी रतहरा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

5 सटोरिया गिरफ्तार

इसी तरह सट्टे के अड्डो पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर 5 सटोरियों को सट्टा पर्ची काटते हुए गिरफ्तार किया है।

इनकी हुई गिरफ्तार 

पकड़े गये आरोपितों में हारून खान पिता हामिद खान 40 वर्ष निवासी अहिरान मोहल्ला बिछिया, मोहम्मद जलालुद्दीन खान पिता जमालुद्दीन ख़ान 32 वर्ष निवासी उपरहटी, मनीष सोंधिया पिता तेजबल 30 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला, रजनीश शर्मा उर्फ पिंटू पिता राजेश शर्मा 30 वर्ष निवासी ढेकहा एंव रंजीत यादव उर्फ मोनू पिता गोविंद यादव 36 वर्ष निवासी बांसघाट को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों की कार्रवाईयों में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एपी सिंह और कोतवाली का स्टाफ शामिल रहा।

Similar News