रीवा को मिली 1055 टन डीएपी तथा 1348 टन यूरिया, वितरण के निर्देश जारी

Rewa MP News: रीवा जिले (Rewa District) के किसानो के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि आगामी फसल के लिए रीवा जिले को खाद की नियमित आपूर्ति की जा रही है।;

Update: 2022-10-05 05:32 GMT

Rewa MP News: रीवा जिले (Rewa District) के किसानो के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि आगामी फसल के लिए रीवा जिले को खाद की नियमित आपूर्ति की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिले भर में किसानों को सहकारी समितियों, विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। इस बारे में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने जानकारी दी है कि प्राप्त खाद का रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट से संबंधित कंपनियों के माध्यम से सहकारी समितियों को आपूर्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवंटित 1055 टन डीएपी में 550 टन समितियों को प्रदान की जा रही है। इसके साथ-साथ विपणन केन्द्र चोरहटा को 100 टन, गुढ़ को 100 टन, हनुमना को 50 टन, मऊगंज को 100 टन तथा चाकघाट, जवा एवं उमरी को 50-50 टन डीएपी दिया जा रहा है।

आवंटित 1348 टन यूरिया में से सीधे प्रदाय के लिए 400 टन निर्धारित की गई है। विपणन संघ चोरहटा को 100 टन, गुढ़ को 48 टन तथा मऊगंज, जवा, चाकघाट एवं हनुमना में प्रत्येक को 200 टन यूरिया दिया जा रहा है। जिले में वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में खाद भण्डारित है। आगामी फसल की बोनी शुरू होने पर इसके मांग में वृद्धि होगी। जिले को खाद की रैक लगातार प्राप्त हो रही है।

Tags:    

Similar News