रीवा: गढ़ थाना प्रभारी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, एसपी ने जांच के आदेश दिए

रीवा जिले के गढ़ थाना प्रभारी पर 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।;

Update: 2024-12-04 06:25 GMT

रीवा जिले में एक महिला ने गढ़ थाना प्रभारी पर अपनी 15 साल की बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी विवेक सिंह को शिकायती आवेदन दिया है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

तलाशी के बहाने घर में घुसकर किया दुष्कर्म:

महिला का आरोप है कि गढ़ थाने के पूर्व थाना प्रभारी विकास कपिस ने तलाशी लेने के बहाने उनके घर में ज़बरदस्ती प्रवेश किया और उनकी 15 वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

थाना प्रभारी ने आरोपों को बताया झूठा:

थाना प्रभारी विकास कपिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है।

पुलिस ने बताया पूरा मामला:

पुलिस के मुताबिक, आरोप लगाने वाली महिला उन्हीं आरोपियों के परिवार से है जिन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की थी। इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

एसपी ने बैठाई जांच:

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News