रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दो जनपद पंचायत सीईओ समेत तीन अधिकारियों पर लगाया जुर्माना
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जनपद पंचायत गंगेव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल पाण्डेय, हनुमना के जनपद पंचायत के सीईओ अजय सिंह एवं तत्कालीन थाना प्रभारी गढ़ सुरेन्द्र शर्मा को पांच-पांच सौ रूपये जुर्माना लगाया है.;
रीवा. मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के अंदर निराकरण न करने पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जनपद पंचायत गंगेव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल पाण्डेय, हनुमना के जनपद पंचायत के सीईओ अजय सिंह एवं तत्कालीन थाना प्रभारी गढ़ सुरेन्द्र शर्मा को पांच-पांच सौ रूपये जुर्माना लगाया है तथा निर्देश दिये हैं कि जुर्माने की राशि मुख्य शीर्ष 0070- अन्य प्रशासनिक सेवाएं, उप मुख्य शीर्ष (60) अन्य सेवाएं लघु शीर्ष (800) अन्य प्राप्तियां, योजना (1006) लोक सेवा गारंटी अधिनियम में जमा कराने के निर्देश दिये हैं.
कलेक्टर ने जनपद पंचायत गंगेव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल पाण्डेय को लोक सेवा प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अन्तर्गत अधिसूचित सेवाओं को समय सीमा से बाहर होने पर कारण बताओ नोटिस दिया था. सीईओ द्वारा समाधान कारण प्रस्तुत नहीं किया. इस पर अधिनियम के विहित प्रावधानों के तहत सीईओ पर 500 रूपये जुर्माना अधिरोपित किया है.
उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत हनुमना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह को लोक सेवा प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अन्तर्गत अधिसूचित सेवाओं को समय सीमा से बाहर होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था. लेकिन सीईओ श्री सिंह ने कोई समाधान कारण प्रस्तुत नहीं किया.
कलेक्टर ने बताया कि तत्कालीन थाना प्रभारी गढ़, (वर्तमान थाना प्रभारी बहुरीबांध जिला कटनी) सुरेन्द्र शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था. लेकिन थाना प्रभारी सीईओ श्री शर्मा ने कोई समाधान कारण प्रस्तुत नहीं किया. इस पर अधिनियम के विहित प्रावधानों के तहत सीईओ पर 500 रूपये जुर्माना अधिरोपित किया है.
जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल आयेंगे रीवा
प्रदेश के जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर आज 2 सितंबर को प्रात: 8 बजे रीवा पहुंचेगे. श्री शुक्ल प्रात: 10 बजे दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम टाउन हाल रीवा में आयोजित किया गया है.
जनसंपर्क मंत्री दोपहर एक बजे होटल सेलीब्रेशन में रीवा जिले के पत्रकार बंधुओं के साथ स्नेह मिलन एवं दोपहर भोज में शामिल होंगे तथा अपरान्ह 4 बजे ग्राम भटलो में नवनिर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे. श्री शुक्ल 3 सितंबर को अपरान्ह 4 बजे मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी में बटर फ्लाई पार्क का लोकार्पण एवं रेप्टाइल हाउस का भूमिपूजन करेंगे.