3 मई तक रद्द हुई रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन: अचानक हुई घोषणा, भटकते रहें यात्री

Rewa-Bilaspur Express Train Cancelled: बिलासपुर मंडल ने अचानक रीवा बिलासपुर ट्रेन को रद्द करने की घोषणा कर दी, जिसके चलते सोमवार को यात्री भटकते रहे.;

Update: 2022-03-29 06:21 GMT

Rewa Bilaspur Express Train

Rewa-Bilaspur Express Train Cancelled: रेलवे ने सोमवार से रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Rewa Bilaspur Express Train No 18248)और बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस ट्रेन (Bilaspur Rewa Express Train No 18247) को 3 मई तक के लिए रद्द कर दिया है। बिना किसी सूचना के अचानक ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को भटकना पड़ा और उन्हें वापस होना पड़ा।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर मंडल ने करीब दस ट्रेनों को निरस्त किया है। ये कदम विभिन्न सेक्शनों में विकास और मेंटनेंस कार्य के चलते उठाए गए हैं। सोमवार को रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने की सूचना दी है। इसमें बताया गया है कि रेलवे प्रशासन की ओर से विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास और संरक्षा से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इस वजह से गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है।

जानकारी अनुसार, 28 मार्च से 3 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 29 मार्च से 4 मई 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Tags:    

Similar News