अवैध हथियारों का गढ़ बना रीवा, फिर कट्टा-कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के मनिकावार पुलिस ने एक युवक को कट्टा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।;

Update: 2021-09-11 10:07 GMT

रीवा। जिले के मनगंवा थाना के मनिकावार चौकी की पुलिस ने अवैध हाथियार के साथ एक पल्सर बाइक सवार को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी दीपक पटेल पिता सत्यनारायण पटेल मूलतः पिपरवार गांव हाल मुकाम इंटौरा रीवा मनिकवार क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने उसे घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है।

मिले अवैध हाथियार

पकड़े गये आरोपी दीपक पटेल के पास से पुलिस ने 32 एमएम का पिस्टल एवं जिंदा कारतूस, एक बका तथा पल्सर बाइक जब्त किया है। पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके पुराने अपराधिक रिकार्ड भी पुलिस खंगाल रही है।

जिले में लगातार मिल रहे अवैध हथियार

नवागत एसपी नवनीत भसीन के आने के बाद से जिले में लगातार अवैध हाथियारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिस तरह से पिछले 3 दिनों में जिले के अंदर असलहे मिले है, उससे साफ जाहिर है कि रीवा में अवैध हथियारों की जमकर तस्करी हो रही है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अवैध हाथियारो का भरपूर उपयोग कर रहे है।

Tags:    

Similar News