रीवा : बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का विरोध, बजरंग सेना ने कराया मौन मुंडन
रीवा (Rewa News) : बघेली कलाकार अविनाश तिवारी व शैलू शर्मा के खिलाफ आक्रोश जारी है। बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाते हुये बुधवार को एसपी कार्यालय के सामने नारेबाजी करके विरोध स्वरूप सामूहिक मुंडन करवाया है।
रीवा (Rewa News) : बघेली कलाकार अविनाश तिवारी व शैलू शर्मा के खिलाफ आक्रोश जारी है। बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाते हुये बुधवार को एसपी कार्यालय के सामने नारेबाजी करके विरोध स्वरूप सामूहिक मुंडन करवाया है।
धार्मिक आस्था में फैला रहे अश्लीलता
बजरंग सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि बघेली भाषा में वीडियो बनाने वाले अविनाश तिवारी एवं शैलू शर्मा के द्वारा हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक भगवान शिव और माता पार्वती पर फिल्मी गाना लगाकर फिल्माया गया था, उक्त वीडियो में अश्लीलता भरे गाने और एक्शन को दिखाया गया है जो पूर्णतया निंदनीय है।
इतना ही नही बजरंगियो का आरोप है कि दोनों कलाकारो के द्वारा पूर्व में भी कमैंट्स एवं एक्टिंग के माध्यम से बघेली भाषा का मजाक बनाया गया था।
हिन्दु आस्था को पहुंचा रहे ठेस
बजरंग सेना के पदाधिकारियो का आरोप है कि अविनाश तिवारी एवं शैलू शर्मा द्वारा भगवान शिव एवं माता पार्वती से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने का कुकृत्य किया गया।
कार्रवाई नही हुई तो होगा उग्र आंदोलन
धार्मिक आस्था को ठेस पहुचाने वाले अविनाश तिवारी एवं शैलू शर्मा के खिलाफ बजरंग सेना द्वारा पुलिस अधिकारियो से एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग पूर्व में की गई थी। पुलिस के द्वारा कार्रवाई न करने एवं चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन के तहत बजरंगियो ने सामूहिक मौन मुंडन आदोलन किया है।
बजरंग सेना के पदाधिकारियो का कहना है कि दोषी दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नही करती है तो बजरंग सेना उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगी।
मुंडल आदोलन में ये रहे शामिल
एसपी कार्यालय के सामने हुये मुंडन आंदोलन में बजरंग सेना के संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी, अनूप दुबे संभागीय उपाध्यक्ष, आशीष वर्मा जिला गौरक्षा प्रभारी, अमित मिश्रा जिला सुरक्षा प्रभारी, मयंक पांडे जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, विकाश शर्मा नगर प्रभारी, नितिन तिवारी नगर अध्यक्ष, अतुल चतुर्वेदी नगर मंत्री, लवकुश त्रिपाठी सह संगठन प्रभारी, प्रदीप मिश्रा,सत्यम पांडेय,कन्हैया लाल, विक्रम, शशि, धीरू और हेमंत के साथ सैकड़ो बजरंग सैनिक उपस्थित रहे।