रीवा: अमहिया पुलिस ने दिखाई तत्परता, पत्रकार का खोया मोबाइल 1 हफ्ते में कराया वापस
रीवा में अमहिया थाना की पुलिस ने एक पत्रकार का खोया हुआ मोबाइल फ़ोन 1 हफ्ते के भीतर ढूंढ निकाला। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल और उनकी टीम की इस कार्यवाही की सराहना हो रही है।;
रीवा ज़िले के अमहिया थाना की पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए एक पत्रकार का खोया हुआ मोबाइल फ़ोन 1 हफ्ते के भीतर ढूंढ निकाला है। पत्रकार गोविंद सिंह बघेल का यह मोबाइल फ़ोन एक हफ़्ते पहले अमहिया थाना क्षेत्र के कॉलेज चौराहे के पास से गुम हो गया था।
पत्रकार ने की थी शिकायत:
गोविंद सिंह बघेल ने अपना Vivo कंपनी का मोबाइल फ़ोन गुम होने की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने यह मामला व्यक्तिगत रूप से लिया और अपनी टीम के साथ मोबाइल फ़ोन की तलाश शुरू कर दी।
एक हफ्ते में मिला मोबाइल:
शिवा अग्रवाल और उनकी टीम की मेहनत रंग लाई और उन्होंने एक हफ्ते के भीतर ही गोविंद सिंह बघेल का खोया हुआ मोबाइल फ़ोन ढूंढ निकाला।
पुलिस की कार्यवाही की सराहना:
अमहिया पुलिस की इस कार्रवाई की काफी सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में काफी जल्दी और सक्रियता दिखाई है। गोविंद सिंह बघेल ने भी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।