रीवा में पोलियो टीकाकरण अभियान: 2940 बूथों में आज से घर-घर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

रीवा में पल्स पोलियो अभियान का आज दूसरा दिन है। आज और कल यानी 24 और 25 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।;

facebook
Update: 2024-06-24 07:33 GMT
पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो अभियान

  • whatsapp icon

मध्यप्रदेश के रीवा में रविवार से शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान का आज दूसरा दिन है। आज और कल यानी 24 और 25 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले में 3 लाख 90 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।

पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाई जाएंगी। इस अभियान में मीजल्स और रूबेला का टीका भी लगाया जा रहा है।

अभियान की अवधि: 23 जून से 25 जून 2024

लक्ष्य: 3 लाख 90 हजार 140 बच्चे

टीकाकरण बूथ: 2940

टीकाकरण टीमें: 48 ट्रांजिट टीमें, 23 मोबाइल दल

विशेष व्यवस्था: रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बड़े बाजारों, निर्माण स्थलों पर भी टीकाकरण

घर-घर टीकाकरण: 24 और 25 जून

टीकाकरण का महत्व: पोलियो से बच्चों को बचाना, मीजल्स और रूबेला से बचाव

Tags:    

Similar News