रीवा के लोगो के लिया बड़ा अलर्ट, तूफानी बारिश और आंधी की चेतावनी, फटाफट मोबाइल कर ले चार्ज...
Rewa Weather Update Today: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले पांच दिन से आंधी बारिश का दौर (rainy season) जारी है।;
Rewa Weather Update Today, Rewa Ka Mausam, Rewa Me Barish: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले पांच दिन से आंधी बारिश का दौर (rainy season) जारी है। इस बीच कुछ जिले भीषण गर्मी से भी परेशान हैं। कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मध्य प्रदेश में 13 मई तक बादल, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।
Rewa weather today, Rewa weather news, Rewa rain alert
मध्य प्रदेश के कई जिलों में कहीं लू चल रही है तो कहीं आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। अब अगले 3 दिन तक मौसम विभाग ने 13 मई तक आंधी, बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज सिहोर, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, धाट, इंदोर, देवास, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांडुर्णा ओट रीवा संभाग के जिलों में बारिश और आंधी के आसार हैं।
Rewa weather, Rewa weather forecast, Rewa weather alert, Rewa weather update today
रीवा में आने वाले घंटो में और तेजी से बारिश के आसार है. अगले आने वाले घंटों में रीवा, सतना, सीधी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने (80 किमी प्रति घंटे की गति तक हवा) के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम ख़राब होने के चलते कई एरिया के लाइट बंद की जा सकती है. ऐसे में आप अपना मोबाइल चार्ज करके रखे.