एक्ट्रेस राखी सावंत की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने पति आदिल खान दुर्रानी को गिरफ्तार किया, रीवा की मॉडल से एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर के आरोप

Rakhi sawant-Adil Khan Durrani: एक्ट्रेस राखी सावंत की शिकायत के बाद उनके पति आदिल खान दुर्रानी को मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस ने पति पर रीवा निवासी एक मॉडल से एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.;

Update: 2023-02-07 09:31 GMT

आदिल खान दुर्रानी गिरफ्तार

Rakhi sawant-Adil Khan Durrani: एक्ट्रेस राखी सावंत की शिकायत के बाद उनके पति आदिल खान दुर्रानी को मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस ने पति पर रीवा निवासी एक मॉडल से एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

राखी सावंत ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपने हसबैंड आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने मामले पर सुनवाई करते हुए पूछताछ के आदिल को हिरासत में लिया है.

राखी के पति आदिल खान को लिया हिरासत में

दरअसल बीती रात राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दु्र्रानी को लेकर कई खुलासे किए और उन पर गंभीर आरोप लगाए. मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि आदिल ने उनसे पैसे और गहने ले लिए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक राखी सावंत ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राखी ने पुलिस को बताया कि आदिल उन्हें टॉर्चर भी करता है. साथ ही राखी ने आदिल खान के मध्य प्रदेश के रीवा निवासी मॉडल लड़की निवेदिता चंदेल (तनु) के साथ एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. (पढ़ें... कौन हैं निवेदिता चंदेल)

इस मामले को लेकर DCP जोन 9 अनिल पारस्कर ने बताया कि- हमने सावंत की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और जांच कर रहे हैं आदिल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ऐसे में राखी सावंत से शादी करने वाले और फिर मुकर जाने वाले आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है.

राखी ने आदिल पर लगाए कई आरोप

हाल ही में आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ शादी रचाने वाली राखी सावंत (Rakhi sawant) शादी के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कई दिनों से राखी ये दावा कर रही हैं कि उनकी शादी अच्छी नहीं चल रही है. पति आदिल ने उन्हें धोखा दिया और उनके किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. जिसकी वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है.

Tags:    

Similar News