रीवा के धिरमा नाला में मिला नर कंकाल, मौत का कारण अज्ञात

रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के अमरैया गांव स्थित धिरमा नाला में रविवार को एक नर कंकाल मिला है। कंकाल के आसपास मिले कपड़ों से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी युवक का है।;

facebook
Update: 2024-04-28 12:49 GMT
रीवा के धिरमा नाला में मिला नर कंकाल, मौत का कारण अज्ञात
  • whatsapp icon

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के अमरैया गांव स्थित धिरमा नाला में रविवार को एक नर कंकाल मिला है। कंकाल के आसपास मिले कपड़ों से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी युवक का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत का कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय निवासी अजय शुक्ला ने खेत में काम करते समय नाले से गंध आने पर शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर चोरहटा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। कंकाल के आसपास एक चप्पल और शरीर पर काला पेंट मिला है। जिससे यह पहचान की गई है कि शव किसी युवक का है।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक कौन है और सूनसान जगह पर कैसे पहुंचा, यह अभी जांच का विषय है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची हुई है और साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है। शरीर पूरी तरह से गल जाने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पा रही है। 

Tags:    

Similar News