JNVST Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

रीवा जिले के सिरमौर में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितम्बर तक किए जा सकते हैं।

Update: 2024-07-26 13:46 GMT

रीवा जिले के सिरमौर में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितम्बर तक किए जा सकते हैं। प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। 

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय हैं जहाँ नि:शुल्क शिक्षा के साथ बालक-बालिकाओं के अलग-अलग छात्रावासों में नि:शुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है।

विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी जिस जिले का मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उसी जिले में स्थित शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में शिक्षा ग्रहण कर रहा है वह पात्र होगा।

प्रत्येक कक्षा में पूर्ण शैक्षणिक सत्र का अध्ययन कर रहे विद्यार्थी जो कक्षा 3 व 4 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा जन्मतिथि 31 जुलाई 2015 से एक मई 2023 के मध्य होनी चाहिए प्रवेश ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News