रीवा में छोटी दरगाह मस्जिद की मजार के पास जूते पहन कर घुस गया युवक, सेल्फी लेने लगा; गुस्साए लोग थाना के सामने धरने पर बैठ गए

रीवा शहर के अमहिया थानान्तर्गत छोटी दरगाह की घटना, कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग;

facebook
Update: 2023-09-21 06:58 GMT
रीवा में छोटी दरगाह मस्जिद की मजार के पास जूते पहन कर घुस गया युवक, सेल्फी लेने लगा; गुस्साए लोग थाना के सामने धरने पर बैठ गए

कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग

  • whatsapp icon

रीवा. नशे की हालत में एक युवक जूते पहनकर मस्जिद के अंदर शहर के छोटी दरगाह स्थित मस्जिद की मजार के पास पहुंच गया और वहां सेल्फी खींच रहा था. उसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए और आरोपी को पड़कर थाने ले आए. वे उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए जिनको पुलिस समझाइश देकर शांत करवाने का प्रयास कर रही थी.

छोटी दरगाह की घटना

घटना अमहिया थाने के छोटी दरगाह की है. बुधवार रात युवक छोटी दरगाह में आया था जहां उसने एक होटल में खाना खाया. वह अत्यधिक नशे का सेवन किए हुए थे. रात 9 बजे वह मस्जिद के अंदर मजार के पास जूते पहन के पहुंच गया और मजार के पास खड़े होकर फोटो खींच रहा था. यह देखकर स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने युवक को पकड़ लिया. लोग युवक को पकड़कर थाने आ गए.

थाने के सामने धरना पर बैठे लोग

घटना के बाद अमरिया थाने में लोगों का मजमा लग गया और वे धरने पर बैठ गए. तनाव को देखते हुए पूरा थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पूरे शहर का बल थाने पहुंच गया जो आक्रोशित लोगों को समझाईश देकर शांत करवाने का प्रयास कर रहा था लेकिन वे कार्रवाई की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे रहे. लोगों का कहना था कि इस घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है जिस पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Tags:    

Similar News