रीवा में भरे बाजार में महिला ने युवक को जड़ा ऐसा थप्पड़ कि रुक गया सड़क का ट्रैफिक

MP Rewa News: रीवा के मुख्य बाजार में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा।;

Update: 2022-08-14 13:42 GMT

MP Rewa News: शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा (Shilpi Plaza) में उस समय लोगो की भीड़ जमा हो गई जब एक महिला युवक को जोरदार थप्पड़ रसीद करते हुए उसे अपशब्दो की बौछार लगा दी। महिला के इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी तमाशबीन बने रहें।

महिला को बताया पत्नी

विवाद के बीच पहुंची मीडिया की टीम को युवक ने बताया कि झगड़ा कर रही महिला उसकी पत्नी है, जबकि महिला उसके रिश्ते को इंकार करते लगातार झगड़ा करने पर अमादा रही। बीच सड़क पर हो रहे विवाद के चलते वाहनों की आवाजाही तक रुक गई, लेकिन महिला का गुस्सा शांत नही हो रहा था।

घर ले जाना चाहता था युवक

महिला को समझाईस दे रहा युवक उसे घर ले जाना चाहता था, जबकि वह जाने को तैयार नही थी। उसका कहना था कि युवक से उसका कोई रिश्ता नहीं है, जबकि युवक उसे समझाइस देता रहा, हालांकि समझाइस के बाद वह युवक के साथ चली गई।

Tags:    

Similar News