यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग के लिए 635 करोड़ जारी, जाने Latest Update

Rewa-Singrauli Railway Line: ललितपुर-सतना, रोवा-सीधी-सिंगरौली व महोबा- खजुराहो रेललाइन निर्माण के लिए 635 करोड़ 77 लाख रुपये का बजट आवंटित हुआ है।;

facebook
Update: 2024-02-04 05:47 GMT
यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग के लिए 635 करोड़ जारी, जाने Latest Update
  • whatsapp icon

Rewa-Singrauli Railway Line: बघेलखंड व बुंदेलखंड की महत्वपूर्ण रेल परियोजना की गति में कुछ इजाफा होगा। ललितपुर-सतना, रोवा-सीधी-सिंगरौली व महोबा- खजुराहो रेललाइन निर्माण के लिए 635 करोड़ 77 लाख रुपये का बजट आवंटित हुआ है। रेल बजट पेश होने के बाद पिंक बुक जारी हो गई है, जिसमें परियोजनाओं को आवंटित बजट की जानकारी संलग्न है।

पमरे परामर्शदात्री समिति के सदस्य अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाइन को 2023-24 में मिले 447 करोड़ 80 लाख की जगह इस वर्ष लगभग 188 करोड़ का बजट ज्यादा प्राप्त हुआ है। हालांकि सत्र 2022-23 में इस परियोजना को 700 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे, जिसकी अपेक्षा सत्र 2024-25 का बजट कम है। उसके पहले रेल बजट 2021 में 600 करोड़ रुपये भी इस परियोजना को मिल चुके थे।

अब पिछले साल की तुलना 188 करोड़ रुपये अधिक मिलने से परियोजना को गति मिलेगी। हालाकि इस बड़ी परियोजना के लिए उक्क बजट भी कम है। फिर भी बजट मिलने से अब कुछ स्थिति में सुधार आने के आसार हैं। 2016 को तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस परियोजना का दोबारा शुभारम्भ किया तथा सीधी स्टेशन का शिलान्यास किया। तब से अभी तक खजुराहो की ओर रेललाइन का निर्माण तेजी से हुआ है। इसके अलावा, रीवा से गोविंदगढ़ रेललाइन निर्माण पूर्ण हो गया है। शेष अन्य निर्माण कार्यों को उक्त बजट से गति मिलेगी

Tags:    

Similar News