रीवा में डॉन बनने की चाहत में फायरिंग: मर्डर के इरादे से आए थे, 5 गिरफ्तार
रीवा में आकृति टॉकीज के पास हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डॉन बनने की चाहत में दो गुटों के बीच यह गैंगवार हुई थी।;
मध्यप्रदेश के रीवा में हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना 4 नवंबर को आकृति टॉकीज के पास हुई, जब दो गुटों के बीच अचानक झड़प हो गई और एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। दोनों पक्षों ने वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से एक-दूसरे को चुनौती दी और धमकाया। शुक्रवार शाम पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो घटना में शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, दोनों गुट पिछले चार दिनों से एक-दूसरे को धमका रहे थे। आरोपियों ने फोन पर एक-दूसरे को धमकियां दीं और खुद को "भाई" के रूप में मान्यता देने का आदेश दिया। घटना वाली रात, आयुष पाठक और शीतलांजल के बीच झड़प हुई, जो हिंसक मुठभेड़ में बदल गई। आकृति टॉकीज के पास दोनों पक्षों ने फायरिंग की, जिसका मकसद एक-दूसरे को मार गिराना था। हालांकि, गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
घटना के बाद एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने सीएसपी रितु उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया, जिसमें 23 सदस्य शामिल थे। टीम ने सभी आरोपियों की गहराई से जांच करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने पांच आरोपियों की पहचान की है, जो घटना में शामिल थे
- आयुष पाठक उर्फ एलेक्स - पिता आशीष कुमार पाठक, उम्र 21 वर्ष, निवासी सांव बजरंगबली मंदिर के पास, सेमारिया, रीवा
- हर्ष शुक्ला - पिता मनोज शुक्ला, उम्र 18 वर्ष, निवासी बोदाबाग, रीवा
- राजीव यादव - पिता हीरालाल यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी ईटौरा बाईपास, रीवा
- विपिन यादव - पिता रामायण यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी ईटौरा बाईपास, रीवा
- शीतलांजल द्विवेदी - पिता अनंतराम द्विवेदी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम महिदल, चोरहटा, रीवा