6000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया रोजगार सहायक, रीवा लोकायुक्त ने की कार्यवाही
लोकायुक्त द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के बाद भी रिश्वतखोरी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही।;
रीवा (Rewa News): लोकायुक्त द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के बाद भी रिश्वतखोरी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। ग्राम पंचायतों में काम कर रहे रोजगार सहायक भी रिश्वत लेने से नहीं कतरा रहे। जबकि रोजगार सहायक गांव में अपनी जान पहचान और गांव वालों के बीच ही काम कर रहे होते हैं। शिकायत के आधार पर सिंगरौली जिले के सरई रेलवे मोड़ के पास रीवा लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्यवाही सरई विश्राम गृह में कर रही है।
सरपंच ने की शिकायत
इस मामले की शिकायत बेलगांव तहसील सराय निवासी सरपंच सुखेंद्र सिंह द्वारा की गई थी। सरपंच ने अपनी शिकायत में लोकायुक्त रीवा को बताया कि बेलगांव ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक राकेश प्रजापति 12 हितग्राहियों के कार्यों की मूल्यांकन पुस्तिका जनपद में देने 6000 रुपए की मांग कर रहा है। सरपंच द्वारा की गई शिकायत के पश्चात लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्यवाही की है।
जांच करवाई गई
शिकायत प्राप्त होने के पश्चात लोकायुक्त रीवा ने मामले की जांच करवाई। जांच से पता चला कि सरपंच सुखेंद्र सिंह द्वारा की गई शिकायत सही है। इसके पश्चात योजनाबद्ध तरीके से रीवा लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी रोजगार सहायक फस गया।
किसने की कार्यवाही
शिकायत सही पाए जाने के पश्चात रीवा लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार इसके लिए इंस्पेक्टर जिया उल हक, एचपी राजेश पाठक समेत 12 सदस्यों की टीम तैयार की गई। योजना अनुसार जैसे ही शिकायतकर्ता सुखेंद्र सिंह ने रोजगार सहायक राकेश प्रजापति को रेलवे तिराहा तराई में 6000 रुपए की रिश्वत दी लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आगे की कार्यवाही चल रही है।