रीवा में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बीहर पुल एवं पहुंच मार्ग का किया भूमिपूजन

पुल के बन जाने से रौसर एवं निपनिया क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक तरक्की होगी - उप मुख्यमंत्री;

Update: 2024-03-05 17:17 GMT

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा शहर में रौसर चौराहे से कुठुलिया मार्ग में बीहर नदी पर पुल के बन जाने से रौसर एवं निपनिया क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक तरक्की होगी तथा आसपास के गांवों की जनसंख्या को पूरे वर्ष चिकित्सा, व्यापार, उच्च शिक्षा, न्यायालय, कृषि तथा रोजगार आदि के लिए आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी और मुख्य स्थलों से दूरी कम हो जाने से समय की भी बचत होगी। उप मुख्यमंत्री ने रौसर चौराहे से कुठुलिया मार्ग में बीहर नदी पर पहुंच मार्ग सहित 1159.45 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले पुल का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सड़क व पुल के बन जाने से कुठुलिया, हर्दी, सिलपरा, सिलपरी, डिहिया, बैसा, बांसी, रौसर, खोखम, पड़ोखर, दोही, मगुरहाई, डोमा एवं निपनिया आदि गांवों के लगभग 28 हजार से अधिक जनसंख्या को सुविधा मिलने लगेगी। इस पुल के बन जाने से जिला व संभागीय मुख्यालय की दूरी कम होगी और ग्रामवासी सीधे मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि शहर में निपनिया सहित इससे आगे के क्षेत्र का विकास तेजी से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रीवा की जनता विकास के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। देश में गरीब, किसान, युवा एवं महिलाओं के कल्याण व तरक्की के लिए प्राथमिकता से कार्य कराए जाकर विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के भारत के विश्व गुरू बनने की भविष्यवाणी प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मूर्त रूप ले रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने व उसका लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने का मेरे द्वारा पूरी निष्ठा के साथ प्रयास किया गया। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। आगामी वर्ष 2027 तक भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश भी बन जाएगा।

उन्होंने रीवा व विन्ध्य के लिए किए जा रहे विकास के कार्यों के लिए उप मुख्यमंत्री जी को साधुवाद दिया। इससे पूर्व कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण वसीम खान ने बताया कि जलमग्नीपुल एवं दो हजार मीटर पहुंच मार्ग बन जाने से आसपास के गांवों का संभागीय मुख्यालय सहित रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग से सीधा संपर्क हो जाएगा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, सरपंच रौसर संगीता कुशवाहा, राजगोपाल मिश्रचारी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार यतीश शुक्ला, सेतु निर्माण विभाग के रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News