रीवा: कमिश्नर अनिल सुचारी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, PWD के CE और EE को नोटिस जारी करने के निर्देश
Rewa MP News: कमिश्नर कार्यालय में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए संभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।;
Rewa MP News: कमिश्नर कार्यालय में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए संभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने रीवा जिले में लोक निर्माण विभाग के कार्यों तथा संभाग के सभी जिलों में जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार लगाई।
कमिश्नर ने कहा कि मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण यंत्री निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करें। निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले तथा समय-सीमा में कार्य न पूरा करने वाले ठेकेदारों को नोटिस दें एवं पेनाल्टी लगाएं।
कंदैला समूह नलजल योजना के कार्य में कई बार समय-सीमा में वृद्धि के बावजूद अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इससे सभी 109 गांवों में 10 जुलाई तक शत-प्रतिशत कनेक्शन देकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने जल जीवन मिशन, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम तथा लोक निर्माण विभाग पीआईयू के कार्यों की जिलेवार समीक्षा की।
कमिश्नर ने बिना अनुमति बैठक से अनुपस्थित मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग ओंकार मिश्रा को भी बैठक से अनुपस्थित रहने तथा निर्माण कार्यों को पूरा न कराने पर नोटिस देने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कहा कि जल जीवन मिशन मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता की योजना है। सीधी और सिंगरौली जिलों में इसकी प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। ठेकेदारों तथा निर्माण एजेंसियों को कार्य पूरा करने की समय-सीमा तय करके उसके अनुरूप हर सप्ताह पूरे होने वाले कार्यों की कार्य योजना बनाएं। बाणसागर समूह नलजल योजना एक तथा सीधी बाणसागर समूह नलजल योजना के कार्यों को दिसम्बर माह तक पूरा कराएं। टंकियों का निर्माण तथा पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी रखें। सतना बाणसागर समूह नलजल योजना के इंटेक वेल का निर्माण 30 जून तक पूरा कराएं। इसकी टनल का निर्माण कार्य धीमा चल रहा है। इसे 30 सितम्बर तक पूरा कराएं।
पहाड़ के उस पार के गांव में इंटेक वेल का निर्माण पूरा होते ही पानी की आपूर्ति शुरू कर दें। शेष गांव में भी पाइपलाइन बिछाने टंकियों के निर्माण तथा घरों में कनेक्शन के कार्य तेजी से कराएं जिससे टनल का कार्य पूरा होते ही पानी की आपूर्ति की जा सके। सिंगरौली जिले में बैढ़न समूह नलजल योजना का कार्य बहुत धीमा है।
निर्माण एजेंसी कार्य में तेजी न लाए तो उसे टर्मिनेट करें। संभाग में नई स्वीकृति पाँच बड़ी नलजल योजनाओं का कार्य शुरू हो गया है। इनके कार्यों की सतत निगरानी करें। पीएचई विभाग द्वारा बनाई जा रही नलजल योजनाएं पूरी करके पंचायतों को समय पर हैण्डओवर करें। सभी नलजल योजनाओं का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा कराएं।
कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यपालन यंत्री तथा एसडीओ मौके पर जाकर कार्यों की निगरानी करें। ठेकेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाएं। जो कार्य समय-सीमा में पूरे नहीं हुए हैं उसका कारण स्पष्ट करें। निर्माण कार्यों में देरी पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। पीआईयू के कार्यों की प्रगति भी संतोष जनक नहीं है। स्पोर्टस काम्पलेक्स का निर्माण कार्य 46 माह में भी पूरा नहीं हो पाया है। संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही करें। एसडीएम कार्यालय हनुमना तथा जिला न्यायालय भवन के निर्माण कार्य में भी विलंब हुआ है। कमिश्नर ने सीधी के जोगदहा पुल, सिहावल में ग्राम नकझर में सोन नदी के पुल का निर्माण शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि बाणसागर समूह नलजल योजना से 989 गांव में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसमें जल शोधन संयंत्र का निर्माण पूरा हो गया है। संयत्र तक पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बना दी गई है। इंटेक वेल का निर्माण ३१ जुलाई तक पूरा हो जाएगा। इसमें पाँच बड़े पंप लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना से स्वीकृत 292 टंकियों में से 109 का कार्य पूरा हो गया है। शेष में काम तेजी से जारी है। निर्माणाधीन 1500 मीटर लम्बाई की टनल में अभी 170 मीटर का कार्य शेष बचा है।
प्रतिदिन पाँच से छ: मीटर खुदाई का कार्य किया जा रहा है। कंदैला नलजल योजना से 109 गांवों में से 80 में नियमित रूप से पानी दिया जा रहा है। 15 जुलाई तक शेष गांवों में भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। सिंगरौली की बैढ़न-2 समूह नलजल योजना में 48 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। इसका कार्य मार्च 2024 तक पूरा होगा। बैठक में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, मुख्य अभियंता जेएस बघेल, अधीक्षण यंत्री राजीव कुमार, मुख्य अभियंता पीआईयू, संभागीय समन्वयक जल जीवन मिशन एसए खान, कार्यपालन यंत्री सेतु निगम वसीम खान तथा सभी जिलों के कार्यपालन यंत्री उपस्थित रहे।