CBSE 10th Result 2022: रीवा के बिलाबोंग स्कूल में 100 फीसद छात्र सफल, 95.8% के साथ टॉपर रहीं हर्षिता
CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें रीवा के बिलाबोंग हाई स्कूल के 100 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.;
CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के अंतिम परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें रीवा के बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल के 100 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. स्कूल की तरफ से बेस्ट परफॉर्मर हर्षिता ताम्रकर रहीं, उन्होंने दसवीं कक्षा में 95.8% अर्जित किया है.
सीबीएसई कक्षा -10 बोर्ड के अंतिम परिणाम शुक्रवार 22 जुलाई 2022 को घोषित किए गए, जहां बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल रीवा (Billabong High International School Rewa) के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. स्कूल प्रबंधन अपने कर्मचारियों, छात्रों और प्रत्येक सहायक माता-पिता को 100% परिणाम प्राप्त करने के लिए बधाई देता है. बेस्ट परफॉर्मर हर्षिता ताम्रकर ने 95.8%, तरशनीत कौर दुग्गल ने 92.6% और मुस्कान काकवानी ने 91.6% स्कोर किया.
रिजल्ट को DIGI LOCKER से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए लिंक एक्टिवेट कर दी गई है. छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
35 लाख छात्र हुए थें सम्मिलित
10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा करीब 35 लाख छात्रों ने दी है. इसमें 10वीं के 2116290 और 12वीं के 1454370 छात्र शामिल हैं. सेन्ट्रल बोर्ड की परीक्षा देश के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित हजारों केंद्रों पर 26 अप्रैल, 2022 से लेकर 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी.
CBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स 33% (CBSE Passing Marks) हैं. जिन विषयों में जिनमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों हैं, दोनों में कम से कम 33% मार्क्स हासिल करना जरूरी है.
क्रैश हो सकती है वेबसाइट
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं में लाखों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया है, जब यह छात्र छात्र अपने रिजल्ट एक साथ चेक करेंगे, तो ऐसी परिस्थिति में बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की आशंका है.
इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- results.gov.in
- parikshasangam.cbse.gov.in
- digilocker.gov.in
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं या 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
- यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर, DOB आदि भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.