रीवा में बीहर नदी के करहिया घाट में डूबे छात्रों के शव मिलें, एक दिन पहले दोनों छात्रों के कपड़े मिले थे

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीहर नदी के करहिया घाट में शनिवार को डूबे दो छात्रों के शव रविवार दोपहर को बरामद कर लिए गए हैं। दोनों छात्र नहाने के दौरान बह गए थे।;

facebook
Update: 2024-04-28 12:41 GMT
रीवा में बीहर नदी के करहिया घाट में डूबे छात्रों के शव मिलें, एक दिन पहले दोनों छात्रों के कपड़े मिले थे
  • whatsapp icon

मध्य प्रदेश के रीवा शहर में एक घटना सामने आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहर नदी के करहिया घाट में शनिवार को डूबे दो छात्रों के शव रविवार दोपहर को बरामद कर लिए गए हैं।

शनिवार को दोपहर के समय संजय नगर के निवासी किशन पांडेय (16) और कृष्ण कोरी (16) बीहर नदी के करहिया घाट में नहाने के लिए गए हुए थे। दोनों हाल ही में दसवीं की परीक्षा दे चुके थे।दोनों छात्रों के कपड़े नदी किनारे रखे हुए मिले थे। जबकि दोनों लापता थे। दोनों के नदी में डूबने की आशंका के आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शनिवार शाम से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रविवार दोपहर को दोनों छात्रों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News