विंध्य वासियो के लिए बड़ी खबर, रीवा-इतवारी 30 जून तो रीवा-राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन इस तारीख तक रहेगी रद्द
Rewa Itwari Express, Rewa Rajkot Express Train News: रीवा जिले के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है।;
Rewa Itwari Express, Rewa Rajkot Express Train News: रीवा जिले के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे डिपार्टमेंट ने रीवा को महानगरों से जोड़ने वाली दो मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए निरस्त किया है। इससे रीवा जिले हजारो यात्री प्रभावित हुए है।
बता दें कि गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 22937/22938 राजकोट- रीवा-राजकोट एक्सप्रेस को रेल विभाग ने कुछ दिनों के लिए इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त किया है। जानकारी के अनुसार कई लोगो का रिजर्वेशन कैंसिल होने का मैसेज भी आया है।
रीवा इतवारी एक्सप्रेस 30 जून तक निरस्त
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल (South East Central Railway Nagpur Division) के राजनांदगांव-कलमना रेल खण्ड (Rajnandgaon-Kalmana Rail Section) पर तीसरी रेल लाइन के लिए मुंडिकोटा स्टेशन पर कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से होने वाली गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस (Rewa Itwari Express Train) निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11754 रीवा से इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 29.06.2022 तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11753 इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन इतवारी से दिनाँक 30.06.2022 को निरस्त रहेगी। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करे।
रीवा राजकोट एक्सप्रेस 4 जुलाई तक निरस्त
रीवा इतवारी के साथ ही पश्चिम रेलवे के राजकोट मण्डल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रीवा राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 28 जून से 04 जुलाई तक के लिए निरस्त की गई है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडियाँ प्रभावित रहेगी। इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 22937/22938 राजकोट- रीवा-राजकोट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22937 राजकोट से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन राजकोट से दिनांक 03.07.2022 तथा वापसी में गाड़ी संख्या 22938 रीवा से राजकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनांक 04.07.2022 को निरस्त रहेगी।