यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रीवा-रेवांचल एक्सप्रेस, आनंद विहार और इंटरसिटी सहित ट्रेनों में यात्रा करने से पहले ध्यान दे, आ गई बेहद जरूरी अपडेट
वैवाहिक सीजन आते ही रीवा आने वाली सभी ट्रेन की बुकिंग फुल हो गई है। रेवांचल, आनंद विहार, इंटरसिटी जैसी ट्रेन में वेटिंग बढ़ी हुई है।;
Rewa Rewanchal Express, Anand Vihar, Intercity News: वैवाहिक सीजन आते ही रीवा आने वाली सभी ट्रेन की बुकिंग फुल हो गई है। रेवांचल, आनंद विहार, इंटरसिटी जैसी ट्रेन में वेटिंग बढ़ी हुई है। इन सभी ट्रेन में यात्रियों को राहत मिलना मुश्किल हो रहा है। विशेषकर आनंद विहार- रीवा ट्रेन के लिए कोई कारगर वैकल्पिक उपाय फिलहाल पश्चिम मध्य रेलवे नहीं ढूंढ पाया है।
आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन के यात्रियों के पास रीवा पहुंचने का दूसरा साधन नहीं है। ऐसे में इन दिनों दिल्ली से आने वाले यात्रियों को रीवा के लिए दूसरे साधनों को खोजना पड़ रहा है, क्योंकि पहले भी पमरे आनंद विहार ट्रेन में बढ़ती ऐसी समस्या के लिए कुछ नहीं कर पाया है। वहीं, भोपाल से रीवा आने वाले यात्रियों के पास नियमित रेवांचल के अलावा वंदे भारत ट्रेन, साप्ताहिक ट्रेन का विकल्प है। इसके बाद भी, रेवांचल ट्रेन में वेटिंग की स्थिति निर्मित हो रही है।
गौरतलब है कि हिंदू रीति रिवाज होने वाले विवाह का मुहूर्त विगत 18 जनवरी से आरम्भ हो गए हैं। अभी इसी फरवरी महीने में इस तरह के विवाह मुहूर्त 18, 19, 24, 25, 26 एवं 27 दिनांक को भी हैं।
ऐसे ही, मार्च में 2, 4, 6, 7 एवं 11 दिनांक को शुभ मुहूर्त हैं। यहां पर होली पर्व के दौरान 1 महीने पुनः वैवाहिक या अन्य मांगलिक कार्यक्रम नहीं होंगे। तत्पश्चात अप्रैल महीने में शुभ लग्न बनने लगेंगे। अप्रैल में 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 26 दिनांक को शुभ मुहूर्त दर्शित हो रहे हैं। अर्थात् अभी 11 मार्च तक वैवाहिक मुहूर्त के चलते ट्रेन में रस्साकशी चलती रहेगी।