मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, एमपी पुलिस अब इन पर लेगी बड़े एक्शन
कानून व्यवस्था बनाने के लिए एमपी सरकार के गृह विभाग ने कई बड़े फैसले लिये है।
MP News: कानून व्यवस्था बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने कई बड़े फैसले लिए है। सरकार के इस ऐलान के बाद जहां एमपी पुलिस एक्शन में आएगी तो वहीं घुसपैठी सहित खरगौन के फरार उपद्रवियों पर पुलिस की सख्त नजर होगी।
घुसपैठियों की होगी तलाश
एमपी के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देष जारी किए गये है कि वे प्रदेश के अंदर जो भी घुसपैठी घुसे हुए है। उनकी तलाश करे और उन्हे चिहिन्त करें। इसके लिए पुलिस की इंटेलिजेंस भी काम करेगी। जिससे एक-एक घुसपैठी को इस प्रदेश से बाहर निकाला जा सकें। उन्होने आम जन से भी कंहा है कि अगर घुसपैठियों के सबंध में कोई जानकारी हो तो वे अपने नजदीकी पुलिस को दे सकते है।
खरगौन उपद्रवियों पर ईनाम घोषित
बताया गया है कि खरगौन में हिंसा फैलाने वाले फरार एक सैकड़ा से ज्यादा उपद्रवियों पर ईनाम घोषित किया गया है। प्रत्येक फरार उपद्रविययों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। जो भी इनके सबंध में जानकारी देगा। उन्हे 10 हजार ईनाम दिया जाएगा।