रीवा लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, 2500 की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का बाबू ट्रैप
लोकायुक्त की टीम ने शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है।;
Rewa News Today: लोकायुक्त की टीम ने शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है। सिंगरौली जिले लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की। शिक्षा विभाग का बाबू एरियर्स भुगतान की एवज में 2500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। बाबू द्वारा रिश्वत की यह रकम शिक्षक से एरियस भुगतान के एवज में मांगी गई थी पकड़े गए बाबू के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त एसपी रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता उमाकांत वर्मा शिक्षक माध्यमिक स्कूल इटवा जिला सिंगरौली ने शिकायत की थी की वेतन का एरियर्स निकालने के लिए बाबू
अशोक कुमार पांडे सहायक ग्रेड 3 संकुल विद्यालय जयंत जिला सिंगरौली द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा को की गयी थी। शिकायत के के सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई आयोजित की गई जिसके बाद जैसे ही आरोपी बाबू ने रिश्वत की रक़म हाथ में ली लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा.