एमपी के कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का प्रवेश नवीनीकरण अब 29 तक, उच्च शिक्षा विभाग ने की अंतिम तिथि में वृद्धि

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार प्रवेश नवीनीकरण के दौरान छात्र 500 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।;

facebook
Update: 2024-02-23 07:16 GMT
एमपी के कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का प्रवेश नवीनीकरण अब 29 तक, उच्च शिक्षा विभाग ने की अंतिम तिथि में वृद्धि

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार प्रवेश नवीनीकरण के दौरान छात्र 500 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। 

  • whatsapp icon

रीवा। स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश देने की कार्यवाही अभी तक पूरी नहीं हुई। पांच माह बाद भी करीब 10 प्रतिशत छात्रों का प्रवेश नवीनीकरण नहीं हो पाया है। पात्रतानुसार छात्रों की अंतिम कक्षाओं का परिणाम घोषित होने के 30 दिन के भीतर उक्त कार्यवाही करनी थी, लेकिन निवत समय 31 जनवरी तक सभी महाविद्यालयों के छात्रों का अगली कक्षा में प्रवेश नवीनीकरण नहीं हो सका। जबकि अगस्त से लेकर अभी तक पांच दफा प्रवेश नवीनीकरण हेतु अंतिम तिथि में इजाफा किया जा चुका है। फिर भी कार्यवाही लंबित है। हालाकि चुनाव कार्य की वजह से भी यह प्रक्रिया धीमी गति चलती रही है, लिहाजा विभाग ने फिर से अंतिम तिथि में इजाफा किया है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश नवीनीकरण हेतु समस्त महाविद्यालयों को अब 29 फरवरी तक का समय दे दिया है।

तीन किश्त में जमा कर सकेंगे शुल्क

विभाग द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार प्रवेश नवीनीकरण के दौरान छात्र 500 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। शेष शुल्क तीन किस्त में महाविद्यालय छात्रों से ले सकेंगे। अगली कक्षा में प्रमोट करने के उपरांत महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन प्रवेश शुल्क की लिंक जनरेट की जायेगी, जिसके बाद तत्काल छात्रों को ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। महाविद्यालयों को ऑनलाइन ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ही उक्त कार्यवाही पूरी करवानी होगी। सत्र 2023-24 के लिए जारी प्रवेश मार्गदर्शिका में उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्देश दिए हैं।

विभाग ने इस संबंध में विगत माह अलग से भी निर्देश जारी किए हैं। इधर रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने विगत माह स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा कराई है, जिसके परिणाम अब जारी होने लगे हैं, जिसके चलते अब कार्यवाही तेज हो सकती है। वहीं स्नातक प्रथम, तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर के परिणाम घोषित कर दिए हैं, इसमें जो छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, उनका प्रवेश नवीनीकरण अब 29 फरवरी तक महाविद्यालयों को करना होगा।

Tags:    

Similar News