रीवा में नामांकन के तीसरे दिन 8 नामांकन पत्र हुए दाखिल

रीवा जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों तथा मऊगंज जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन कुल 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।;

Update: 2023-10-25 14:37 GMT

रीवा। रीवा जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों तथा मऊगंज जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन कुल 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र रीवा में एक, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में तीन, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में एक, त्योंथर में दो तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र मनगवां तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में अब तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन 25 अक्टूबर को कुल 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र रीवा से रामकुमार सोनी ने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधानसभा क्षेत्र सिरमौर से रामगरीब कोल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मण तिवारी समाजवादी पार्टी तथा दिव्यराज सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दुबारा नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधानसभा क्षेत्र सेमरिया से दिवाकर प्रसाद द्विवेदी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब से रामयज्ञ सोंधिया ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए।

विधानसभा क्षेत्र त्योंथर से रमाशंकर सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा श्री पुष्पराज पाल ने राष्ट्रीय बहुजन शक्ति दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम समय सीमा 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक है।

Tags:    

Similar News