रीवा में 11 उपद्रवी मजदूर गिरफ्तार, भेजे गए जेल, लिस्ट हुई जारी, देखे नाम....

रीवा शहर के ढेकहा मोहल्ले में 18 अक्टूबर की सुबह से लेकर दोपहर तक उपद्रव मचाने वाले 11 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।;

facebook
Update: 2023-10-21 04:43 GMT
rewa news

rewa news

  • whatsapp icon

रीवा शहर के ढेकहा मोहल्ले में 18 अक्टूबर की सुबह से लेकर दोपहर तक उपद्रव मचाने वाले 11 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल 18 अक्टूबर 2023 की सुबह 10 बजे ढेकहा मोहल्ले में मौजूद आस्था मेडिकल के गार्ड से नशे में टल्ली श्रमिकों ने झूमाझटकी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी करवाई में गार्ड ने चाबी का छल्ला धोखे से श्रमिक के सिर में मार दिया जिसके बाद विरोड पर उतरे सैकड़ो मजदूरो ने तबाही मचा दी. पुलिस की पिटाई शुरू कर दी और पूरे एरिया में उपद्रव मचाना शुरू कर दिया।

इनको गिरफ्तार कर भेजा जेल

- सोनू केवट पुत्र सुशील केवट 22 वर्ष निवासी तपा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना

- सुरेश साकेत पुत्र राम खिलावन साकेत 36 वर्ष निवासी कुल्लु पोस्ट पैपखरा थाना चोरहटा जिला रीवा

- देवेन्द्र कोल पुत्र मंगलदीन कोल 26 वर्ष निवासी धतुवा थाना ताला जिला सतना

- सोनू साकेत पुत्र हीरालाल साकेत 24 वर्ष निवासी कठार थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी

- छोटूलाल साकेत पुत्र गयबी साकेत 48 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 चोरहटा जिला रीवा

- सोनू कुमार प्रजापति पुत्र रामलाल प्रजापति 18 वर्ष निवासी गोड़हर मोड़ थाना चोरहटा जिला रीवा

- ललन साकेत पुत्र कंधीलाल साकेत 27 वर्ष निवासी झांझर थाना रामपुर बाघेलाल जिला सतना

- दीपक उर्फ सचिन साकेत पुत्र इन्द्रभान साकेत 22 वर्ष निवासी जेरूका थाना चोरहटा जिला रीवा

- करूणा बाई साकेत पति राजकुमार साकेत 35 वर्ष निवासी जेरूका थाना चोरहटा जिला रीवा

- ज्ञानू बाई नट पति राकेश नट 30 वर्ष निवासी रूहिया थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना

- रजनीश साकेत पुत्र सौखीलाल साकेत 33 वर्ष निवासी करहैया नम्बर 2 थाना चोरहटा जिला रीवा

Tags:    

Similar News