माधुरी दीक्षित की विवादित फोटो, जिसमे बहक कर एक्टर विनोद खन्ना ने काट लिया था उनका होंठ
माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना की बोल्ड सीन ने इंटरनेट की दुनिया में तबाही मचा दी थी.;
बॉलीवुड में किसिंग सीन तो आम बात है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब किस सीन को बहुत गंदे नजरिए से देखा जाता था. आज हम आपको ऐसे ही किस (Kiss) सीन के बारे में बताने जा रहे है जिसने पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मचा दिया था.
बता दे की माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने एक साथ फिल्म दयावान में काम किया था.
विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित को एक किस सीन करना था.
इस किस सीन को करते वक़्त विनोद खन्ना बेकाबू हो गए थे और माधुरी दीक्षित के होंठ को काट डाला था.
इस सीन ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था और माधुरी ने इस सीन को हटाने के लिए डायरेक्टर फिरोज खान से मिन्नतें की थी. लेकिन उन्होंने ये कहा की किसी भी हालत में ये सीन नहीं हटाई जा सकती है. क्योकि इसके बदले तुमने 1 करोड़ रूपए लिए है.
बाद में इस सीन के लिए विनोद खन्ना ने माधुरी से माफ़ी भी मांगी थी. आज भी इस सीन को याद करके माधुरी की रूंह कांप जाती है.