हैकर्स ने Barkha Dutt के Mojo Story के Youtube अकाउंट को डिलीट कर दिया!
Barkha Dutt’s ‘Mojo Story’ hacked: हैकर्स ने बरखा दत्त के मोजो स्टोरी का अकाउंट डिलीट कर दिया;
Barkha Dutt’s ‘Mojo Story’ Deleted By Hackers: पत्रकार बरखा दत्त का न्यूज़ चैनल MOJO Story हैकर्स ने डिलीट कर दिया। हैकर्स ने Mojo Sotry के सभी वीडियोस डिलीट कर दिए. ये जानकारी खुद Barkha Dutt ने दी है. उन्होंने कहा है कि हमने Youtube से कहकर अपना अकाउंट फ्रीज कर दिया है ताकी बचे हुए कंटेंट को डिलीट होने से बचाया जा सके
Hackers ने ना सिर्फ Barkha Dutt के Mojo Story Youtube Channel के कंटेंट को डिलीट कर दिया बल्कि चैनल का नाम बदलकर Tesla कर दिया। बता दें कि Tesla Elon Musk की कार कंपनी का नाम है.
बरखा दत्त का मोजो स्टोरी हैक हो गया
बरखा दत्त ने अपना न्यूज़ चैनल Mojo Story हैक होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा- जब में सुबह उठी तो देखा मेरा Youtube चैनल Mojo Story से सभी कंटेंट डिलीट हो गए हैं. हैकर्स ने मेरे 4 साल की खून-पसीने की मेहनत को डिलीट कर दिया। मेरे 11 हजार वीडियोस, Covid की रिपोर्टिंग सब चला गया. मेरा दिल टूट गया है.
यूट्यूब ने जवाब देते हुए कहा हम जांच कर रहे हैं और इसे फिक्स करने में लगे हैं.
बरखा दत्त अब क्या करेंगी?
बरखा दत्त का Mojo Story अकाउंट अभी तक हैक है. उनके सभी 11 हजार वीडियो डिलीट हो गए हैं. लेकिन लोग उन्हें यह दिलासा दिला रहे हैं कि उनके सभी वीडियो रीस्टोर हो जाएंगे।