कौन हैं कैप्टेन शिवा चौहान, जो सियाचिन के सबसे खतरनाक चेक पोस्ट में तैनात होने वाली पहली महिला अफसर हैं
Who is Captain Shiva Chauhan: शिवा चौहान दुनिया के सबसे खतरनाक चेक पोस्ट में बतौर अफसर के रूप में तैनात की गई हैं
Captain Shiva Chauhan: भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स (Fire & Fury Corps) की महिला कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र पर तैनात हुई हैं. शिवा की पोस्टिंग 15,632 फ़ीट की ऊंचाई पर सबसे खतरनाक कुमार पोस्ट (Kumar Post) में ड्यूटी कर रही हैं. यह पहला मौका है जब भारतीय सेना ने किसी महिला को इतने ऊंचाई वाले और खतरनाक पोस्ट में तैनात किया है. कुमार पोस्ट उत्तरी ग्लेशियर बटालियन का हेडक्वाटर है.
Fire And Fury Corps की तरफ से बताया गया है कि शिवा चौहान एक फ्यूरी सैपर हैं. वह कुमार पोस्ट में तैनात होने वालीं पहली महिला कैप्टन हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना शिवा के लिए इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा है. उन्हें कई महीनों तक घंटों बर्फ में चढ़ना सिखाया गया है.
फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स क्या है
Fire And Fury Corps को आधिकारिक तौर पर 14वां कॉर्प्स (14th Corps) कहा जाता है। इसका हेडक्वार्टर लेह में है। इनकी तैनाती चीन-पाकिस्तान की सीमाओं पर होती है। साथ ही ये सियाचिन ग्लेशियर की रक्षा करते हैं। शिवा चौहान भारत की पहली महिला अफसर हैं जिन्हे कुमार पोस्ट में तैनात किया गया है.
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- शानदार खबर, मुझे ये देखकर काफी खुशी हो रही है कि अधिक महिलाएं सशस्त्र बलों में शामिल हो रही हैं और हर चुनौती का डटकर सामना कर रही हैं। यह उत्साहजनक संकेत है। कैप्टन शिवा चौहान को मेरी शुभकामनाएं।
कौन हैं कैप्टन शिवा चौहान
शिवा चौहान राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद चेन्नई ऑफिसर एकेडमी यानी OTA में ट्रेनिंग ली. मई 2021 में उन्हें भारतीय सेना की इंजीनियर रेजीमेंट में नियुक्त किया गया। बता दें जुलाई 2022 में कैप्टन शिवा ने कारगिल विजय दिवस पर 508 किलोमीटर (युद्ध स्मारक से कारगिल युद्ध स्मारक तक) सुरा सोई साइकिल अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था। शिवा चौहान जब 11 साल की थीं तभी उनके पिता गुजर गए थे, तब उन्हें उनकी मां ने पढ़ाया और इस काबिल बनाया।