Cyrus Mistry के साथ कार में और कौन बैठा था? साइरस मिस्त्री के अलावा किसकी मौत हुई?
Who Else Was In The Car With Cyrus Mistry: साइरस मिस्त्री के अलावा और किसकी मौत हुई (Who Else Died With Cyrus Mistry);
Who Else Died With Cyrus Mistry: रविवार 4 सितम्बर दोपहर 3:30 बजे के करीब मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाइवे में बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हुई. जिसमे बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) सहित एक और शख्स की मौत हो गई. कार में कुल 4 लोग सवार थे जिनमे से दो बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए हस्पिटल भेजा गया है.
पालघर के पास सूर्य नदी के पुल में गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई और सामने से मर्सडीज के परखच्चे उड़ गए.. सामने की तरफ वाले दोनों एयरबैग खुल गए और गाड़ी के सामने बैठे दोनों शख्स की जान बच गई. मगर पीछे बैठे साइरस और उनके साथी की मौत हो गई.
साइरस मिस्त्री के साथ और कौन था
Who Else Was In The Car With Cyrus Mistry: कार में साइरस मिस्त्री के साथ जेएम फाइनेंस के डायरेक्टर और CEO (Director and CEO of JM Finance) दारियस पंडोले (Darius Pandole), डॉ अनायता पंडोले (Dr. Anayata Pandole) गायकोलॉजिस्ट ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल और जहांगीर दिनशा पंडोले (Jahangir Dinsha Pandole) सवार थे.
साइरस मिस्त्री के अलावा और किसकी मौत हुई
Apart from Cyrus Mistry, who else died: इस घटना में साइरस मिस्त्री के अलावा जहांगीर दिनशा पंडोले की जान गई है. जबकि दारियस पंडोले और उनकी पत्नी डॉ अनायता पंडोले को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
गाड़ी कौन चला रहा था
बताया गया है कि जिस कार में साइरस मिस्त्री और अन्य लोग सवार थे उसे डॉ अनायता पंडोले चला रही थीं. गाड़ी ओवरस्पीड हुई और डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान सामने की तरफ बैठे दारियस पंडोले और उनकी पत्नी डॉ अनायता पंडोले की जान इसी लिए बच गई क्योंकि सही वक़्त पर एयरबैग खुल गया. लेकिन कार में पीछे की तरफ एयरबैग ना होने से जहांगीर दिनशा पंडोले और साइरस मिस्त्री की मौत हो गई.
Cyrus Mistry Dead Body
सामने की तरफ लेटी महिला डॉ डॉ अनायता पंडोले हैं यहीं कार ड्राइव कर रही थीं और पीछे दिखाई दे रहा शख्स साइरस मिस्त्री हैं