PM Modi US Tour में अबतक किन-किन लोगों से मिले? क्या किया? सब जानिए

Which people has PM Modi met so far in the US tour: पीएम मोदी ने Elon Musk, Paul Mromer, Ray Dalio जैसे लोगों से मुलाकात की;

Update: 2023-06-21 07:46 GMT

PM Modi Meetings In USA: भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Indian PM Narendra Modi) तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं. भारतीय समयानुसार रात 10 बजे पीएम New York Airport पहुंचे और अपने काम पर जुट गए. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करने के बाद US के उद्योगपतियों, लेखकों, चिंतकों और अन्य लीडर के साथ एक-एक कर मुलाकात की. इस मीटिंग में सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो है 'Elon Musk PM Modi Meeting'

PM Modi Elon Musk से मिले 

Elon Musk PM Modi Twitter में ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है. प्रधान मंत्री मोदी से मिलने के बाद Elon Musk ने भारत में टेस्ला फैक्टरी (Tesla Factory In India) शुरू करने की बात कही है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि- मैं मोदी जी का फैन हूं,  वो वाकई भारत की परवाह करते हैं. उनका हर काम भारत की भलाई के लिए होता है. 

PM Modi Think Tanks Meeting US 

PM Modi Healthcare Experts Meeting US 

PM Modi Group Of Academics Meeting Us 

PM Modi Neil Tyson Meeting 

PM Modi Professor NN Taleb Meeting 

PM Modi Bob Thurman Meeting 

PM Modi Ray Dalio Meeting  

PM Modi Paul Mromer Meeting 






Tags:    

Similar News