खालिस्तानी आतंकी पन्नू मर गया हो या जिंदा हो, Pannun पर बने Meme हंसा-हंसा कर आपकी जान ले लेंगे
दावा है कि SFJ आतंकी संगठन का सरगना Gurpatwant Singh Pannun अमेरिका के 101 हाइवे में कार एक्सीडेंट के दौरान मारा गया
Pannun Dead Or Alive: खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की मौत हो गई! अमेरिका के हाइवे 101 में पन्नू की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। सोशल मीडिया में पन्नू की मौत होने और उसके जिंदा होने दोनों का दावा किया जा रहा है. भारत के समर्थक उसकी मौत का जश्न मना रहे हैं और खालिस्तानी आतंकी उस खबर को झुठलाने की कोशिश कर रहे हैं. पन्नू मर गया हो या जिंदा हो लेकिन उसको लेकर जो Meme शेयर हो रहे हैं वो देखकर आप हंस-हंस कर जरूर मर जाएंगे।
Gurpatwant Singh Pannun Meme
पन्नू भारत का दुश्मन था और पीएम मोदी को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था. पन्नू हिंदुस्तान और हिन्दुओं से नफरत करता था, वह भी बाकी खालिस्तानियों की तरह भारत से पंजाब को अलग कर नया मुल्क बनाने के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था. भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी उसकी तलाश में कई सालों से थी.
अरे पन्नू मारा है या जिंदा है?
खालिस्तानी बी लाइक 'तेरे बाप को मार दिया कोई'
ये तो योगी कार मॉडल है!
पन्नू रोड एक्सीडेंट में ही मरा है ना?
ये तो अनाथ हो गए
पन्नू की मौत पर पीएम मोदी का बयान- ओह माय गॉड!
योगी बी लाइक- यू कोपिड माई स्टाइल
पन्नू जिंदा है यार
पन्नू जिंदा है या मर गया?
सोशल मीडिया में पन्नू की मौत होने और उसके जिंदा होने दोनों पहलुओं पर बहस चल रही है, कार एक्सीडेंट की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिन्हे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पन्नू की ही कार है, लेकिन 5 जुलाई को अपलोड किया गया पन्नू का एक वीडियो भी Twitter पर है जिसमे वो UN Hedquatar के बाहर खड़ा है. पन्नू की मौत हुई है या नहीं यह अगले कुछ घंटों में क्लियर हो जाएगा।