What Holiday Is February 19: 19 फरवरी 2024 को देश में हॉलिडे क्यों है? जानिए

19 February 2024 Holiday: कड़ाके की ठंड के चलते जनवरी महीने में तो बच्चों की खूब मौज रही. लगातार विंटर वेकेशन बढ़ाई जाती रही.

Update: 2024-02-16 07:13 GMT

Holiday Day list 2024

19 February 2024 Holiday, Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 19 February 2024 Holiday, 19 February 2024 School Holiday: कड़ाके की ठंड के चलते जनवरी महीने में तो बच्चों की खूब मौज रही. लगातार विंटर वेकेशन बढ़ाई जाती रही. लेकिन फरवरी का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है. इस महीने में बोर्ड परीक्षाएं हैं. साथ ही कई त्योहार भी हैं. हालांकि इस महीने में काफी कम छुटि्टयां हैं. साथ ही यह महीना भी 29 दिन का ही है. 19 फरवरी को देश के कई राज्यों में छुट्टी रखी गई है. बताते चले की 19 फरवरी को त्योहार है.

उत्तर प्रदेश में छुटि्टयां

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां फरवरी महीने में सिर्फ दो छुटि्टयां हैं. 14 फरवरी को बसंत पंचमी और 24 फरवरी को संत रविदास जयंती का अवकाश रहेगा. यूपी सरकार के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक फरवरी में स्कूल चार शनिवार और चार रविवार को बंद रहेंगे.

फरवरी में बिहार में छुटि्टयां

फरवरी महीने में बिहार के स्कूलों में कई छुटि्टयां रहने वाली हैं. 14 फरवरी को बसंत पंचमी है. इसके बाद 24 फरवरी को संत रविवदास जयंती और 26 फरवरी को शब-ए-बारात है. इसके अलावा यहां भी शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 8 दिन और बंद रहेंगे.

हरियाणा में छुटि्टयां

हरियाणा सरकार ने भी छुटि्टयां की सूची जारी की है. इसके अनुसार 14 फरवरी को बसंत पंचमी का अवकाश रहेगा. इस तरह हरियाणा में फरवरी महीने में स्कूलों में रविवार और शनिवार के अलावा सिर्फ एक दिन का अवकाश रहेगा.

राजस्थान

राजस्थान के स्कूलों में फरवरी महीने में रविवार के अलावा सिर्फ एक अवकाश है. राजस्थान सरकार की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार 16 फरवरी को देवनारायण जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में फरवरी महीने में सरकारी कर्मचारियों को कुल नौ छुट्टियां और स्कूली बच्चों को पांच छुट्टियां मिलेंगी. 24 फरवरी को शबरी जयंती/गुरु रविवदास जयंती का अवकाश है. इसके अलावा 26 फरवरी को शब-ए-बारात का अवकाश रहेगा. इसके बाद फिर 25 फरवरी को रविवार है. इस तरह लगातार तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा 14 फरवरी को बसंत पंचमी का अवकाश रहेगा.

19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बेलापुर, नागपुर और मुंबई, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंक और स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। 

Tags:    

Similar News