WBJEE Counselling 2023 की तिथियां घोषित, 20 जुलाई से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
WBJEE counselling 2023 Time Table, Dates, Online Application, Process @wbjeeb.nic.in;
WBJEE counselling 2023 Time Table: पश्चिम बंगाल के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने WBJEE Counselling 2023 की तिथियां जारी कर दी हैं।
बता दें की जारी शेड्यूल के अनुसार, WBJEE Counseling Registration 2023 20 जुलाई से पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर शुरू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने जानकारी दी थी कि WBJEE 2023 और JEE Main 2023 रैंक धारकों के लिए सामान्य Centralized Online Counseling आयोजित की जाएगी।
बता दें की बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर Registration और Choice Filling 20 से 25 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। जिसके कैंडिडेट्स द्वारा भरे गए ऑप्शन के आधार पर बोर्ड द्वारा Mock Seat Allotment List 27 जुलाई को जारी की जाएगी।
जिसके बाद कैंडिडेट्स को 28 जुलाई तक अपनी पसंद को संशोधित करने और लॉक करने की अनुमति दी जाएगी, जिसके बाद सीट आवंटन परिणाम का पहला दौर 1 अगस्त को जारी होगा। कैंडिडेट्स के पास एक्सेप्ट करने और पेमेंट करने के लिए 5 अगस्त से समय होगा।
How many students appeared for WBJEE 2023?
बता दें की राज्य जेईई परीक्षा में 97,524 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
WBJEE counselling 2023 Time Table