WATCH: रेलवे बोर्ड के मीडिया ब्रीफिंग में क्या बातें हुई

WATCH: रेलवे बोर्ड के मीडिया ब्रीफिंग में क्या बातें हुई नई दिल्ली।  रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार मीडिया ब्रीफिंग रखी  विनोद कुमार यादव, अध्यक्ष,

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

WATCH: रेलवे बोर्ड के मीडिया ब्रीफिंग में क्या बातें हुई

नई दिल्ली।  रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार मीडिया ब्रीफिंग रखी  विनोद कुमार यादव, अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड  ने बड़ी बातें बताई उन्होंने कहा अधिकांश प्रवासियों को उत्तर प्रदेश में कुल संख्या का लगभग 42% और बिहार को कुल 37% के साथ पीड़ित किया गया है। श्रमिक स्पेशल ’ट्रेनें 20 मई तक चलाई गई हैं; राज्यों द्वारा सभी अनुरोधों को रेलवे द्वारा समायोजित किया गया है।

CM ने किया ऐलान, 50 फीसदी कटेगा कर्मचारियों का वेतन, हड़कंप

अध्यक्ष ने कहा की हम COVID19 महामारी के कारण कठिनाइयों के बावजूद, सभी मुद्दों को हल करने और सभी यात्रियों को भोजन और पानी की आपूर्ति करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया  3,840 में से केवल 4 ट्रेनें कुल ट्रेनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में 72 घंटे से अधिक समय लेती हैं, 90% ट्रेनों को जब तक प्रवासी अपने गंतव्यों तक नहीं पहुंचते, तब तक 'श्रमिक स्पेशल ’ट्रेनें चलती रहेंगी। हम उसी दिन ट्रेनों का समय निर्धारित करेंगे, जब हमें राज्य से मांग प्राप्त होगी और अगले दिन हम ट्रेन चलाएंगेन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में औसत गति से चलाया गया है। 

इस राज्य की सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी, तय किए गए नियम व शर्तें

उन्होंने बताया की एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि 9 दिनों में एक ट्रेन सीवान (सूरत से) पहुंची, यह फर्जी खबर है। ट्रेन 2 दिनों में अपने गंतव्य तक पहुँच गई। 3,840 में से केवल 4 ट्रेनें कुल ट्रेनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में 72 घंटे से अधिक समय ले चुकी हैं। IRCTC और रेलवे डिवीजनों ने ट्रेनों में प्रवासियों के लिए शुल्क भोजन और पानी की व्यवस्था की: विनोद कुमार यादव

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

 

Similar News