बेंगलुरु में Dutch Vlogger Pedro Mota के साथ मुस्लिम शख्स की बदतमीजी का वीडियो वायरल! केस दर्ज
Muslim man misbehaving with Dutch Vlogger Pedro Mota in Bengaluru: इंडिया ट्रिप में आए डच व्लॉगर पेड्रो मोटा के साथ बेंगलुरु में मुस्लिम शख्स ने बदसलूकी की;
Muslim man misbehaving with Dutch Vlogger Pedro Mota in Bengaluru: इंडिया की ट्रिप में आए मशहूर डच व्लॉगर पेड्रो मोटा (Dutch Vlogger Pedro Mota) के साथ बेंगलुरु में एक मुस्लिम शख्स ने बदतमीजी कर दी. इंडिया के कल्चर को पूरी दुनिया तक पहुंचाने वाले Pedro Mota ने सोचा नहीं होगा कि बेंगलुरु जैसे मेट्रो सिटी में उनके साथ कोई इस तरह की बेहूदगी करेगा।
दरअसल Dutch Vlogger Pedro Mota Bengaluru के चिकपेट एरिया मार्केट में व्लॉग बना रहे थे. तभी अचानक से एक मुस्लिम शख्स ने उनका हाथ पकड़ लिया। Pedro Mota को पहले लगा कि वो शख्स उनसे हाथ मिलाने की कोशिश कर रहा है लेकिन जब उन्होंने उसे नमस्ते कहा तो मुस्लिम शख्स बोला- क्या नमस्ते? ये क्या है? और Pedro Mota का कैमरा छीनने की कोशिश करने लगा.
Dutch Vlogger के साथ Bengaluru में बदतमीजी
मुस्लिम शख्स ने Pedro Mota का हाथ पकड़ लिया और उनका कैमरा छीनने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद वो काफी डर गए और किसी तरह उससे अपना हाथ छुड़ाकर भागने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा- हे ईश्वर इस आदमी ने मेरे ऊपर हमला किया।
Pedro Mota Assaulted In Bengaluru Video
पुलिस ने केस दर्ज कर दिया
Pedro Mota पर हुए इस हमले के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनपर हमला करने वाले शख्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठाई। बताया गया है कि आरोपी का नाम Navab Hayath Sharif है. पुलिस ने उसके खिलाफ केस कर दिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।