अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन भारत आए, राजनाथ सिंह से मिले, MQ-9B Drone की डील हो सकती है

India-US MQ-9B Drone Deal: भारत अमेरिका से दुनिया का सबसे एडवांस Drone MQ-9B खरीद सकती है

Update: 2023-06-05 08:20 GMT

US Defense Secretary Lloyd Austin In India: अमेरिकी डिफेन्स सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन दो दिवसीय दौरे पर इंडिया आए हैं. सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट में उतरते ही Guard Of Honor से सम्मानित किया गया और इसके बाद Lloyd Austin भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मिलकर द्विपक्षीय मीटिंग की. कहा जा रहा है कि दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की यह मीटिंग MQ-9B Drone Deal से जुडी है. 

बताया गया है कि भारत ने अमेरिका से MQ-9B Drone खरीदने की पेशकश की है. भारत US ने ऐसे 30 ड्रोन खरीदना चाहता है. यह दुनिया का सबसे एडवांस डिफेन्स ड्रोन है जो दुश्मन को ढूंढकर मारता है. पिछले साल MQ-9B Defence Drone बनाने वाली कंपनी General Atomics Global Corporation के CEO डॉ विवेक लाल ने कहा था कि दोनों देशों के बीच इस ड्रोन की खरीदारी के लिए हो रही बातचीत फाइनल स्टेज में है. भारत इन ड्रोन का इस्तेमाल चीन के साथ लगने वाली LAC पर तैनात करेगा और भारत की समुद्री सीमा पर सर्विलांस और सुरक्षा बढ़ाने में इस्तेमाल करेगा 

भारत में अमेरिका के रक्षा मंत्री 

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉएड ऑस्टिन ने भारत दौरे से पहले पेंटागॉन में भारत को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि मेरा भारत का दूसरा दौरा दोनों देशों के बीच डिफेन्स पार्टनरशिप को मजबूत करेगा। दोनों देश के रक्षा मंत्री इंडो-पैसिफिक और LAC पर चीन की बढ़ती दखलअंदाजी पर भी चर्चा करेंगे। 

लॉयड ऑस्टिन का ये दौरा पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से 15 दिन पहले हो रहा है. लॉयड ऑस्टीन दूसरी बार इंडिया आए हैं इससे पहले 2021 में वह भारत आए थे. 

क्या है MQ 9B Drone 

यह दुनिया का सबसे पॉवरफुल और एडवांस ड्रोन है. अमेरिका ने पिछले साल अफ़ग़ान के  काबुल में अल कायदा के आतंकी अल जवाहरी को इसी से मारा था. ओसामा बिन लादेन को भी इसी से खोजा गया था. यह ड्रोन 35 घंटे उड़ सकता है और इसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. यह 1900 किलोमीटर तक निगरानी कर सकता है और एक घंटे में 483 किमी की उड़ान भर सकता है. इसके पंखों की लंबाई 65 फ़ीट और ऊंचाई 12 फ़ीट होती है. आप इसे बिना पायलट का लड़ाकू जेट कह सकते हैं. 


Tags:    

Similar News